जगुआर लैंड रोवर ने अमेरिका में कारों का शिपमेंट रोका: 25% टैरिफ से बचने के लिए फैसला

 जगुआर लैंड रोवर ने अमेरिका में कारों का शिपमेंट रोका: 25% टैरिफ से बचने के लिए फैसला; ट्रंप ने 3 अप्रैल को लागू किया था!


 

टाटा मोटर्स की प्रीमियम कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने ब्रिटेन से अमेरिका में कारों का शिपमेंट एक महीने के लिए रोक दिया है। JLR ने यह फैसला ट्रंप सरकार की 25% टैरिफ नीति से बचने के लिए किया है। कंपनी ने कहा कि यह कदम नए टैरिफ के असर को कम करने की रणनीति का हिस्सा है।

दरअसल 3 अप्रैल से अमेरिका ने इम्पोर्टेड कारों और लाइट ट्रक्स पर 25% टैरिफ लगा दिया था। 27 मार्च को 25% टैरिफ की घोषणा के बाद से टाटा मोटर्स का शेयर 15% गिर चुका है। इसके अलावा अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी जनरल मोटर्स में 3% और स्टेलांटिस के शेयर में 15% गिरावट दर्ज की गई है।


अमेरिका में कारों की कीमतें बढ़ सकती हैं!


रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में नई कारों की औसत कीमत पहले से ही लगभग 49,000 अमेरिकी डॉलर (42 लाख रुपए) है। नए टैरिफ लागू होने के बाद उनका भार ग्राहकों पर डाला जा सकता है। इससे आयात होने वाली कारों की कीमत 12,500 डॉलर (10 लाख रुपए) बढ़ सकती है।


न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इस टैरिफ से वाहन निर्माताओं की लागत बढ़ सकती है और बिक्री में गिरावट आ सकती है। अमेरिकी कार कंपनियां अपने कई ऑटो पार्ट्स दूसरे देशों से आयात करती हैं।


टैरिफ को जानिए...


• टैरिफ एक बॉर्डर शुल्क या टैक्स है।


विदेश से आने वाले सामानों पर लगाया जाता है।


इससे घरेलू मार्केट में विदेशी सामान महंगे हो जाते हैं।


टैरिफ से सरकार की इनकम भी बढ़ती है।


इसका मकसद घरेलू प्रोडक्शन को बढ़ावा देना और देशी उद्योगों की रक्षा करना है।

टाटा मोटर्स का मुनाफा 22% कम हुआ!


टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 5,451 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ था। सालाना आधार पर यह 22% कम हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 7,025 करोड़ रुपए था।


अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 11.36 लाख करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में टाटा मोटर्स ने 11.06 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर यह 2.71% बढ़ा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टाटा कर्व और कर्व-EV के डार्क एडिशन लॉन्च

टूथपेस्ट जैसी बैटरी बनाई ले सकेगी कोई भी आकार

इस कार के दो वैरिएंट ने समेटा-बिस्तर ! नए ऑर्डर नहीं लेगी कंपनी,