इस कार के दो वैरिएंट ने समेटा-बिस्तर ! नए ऑर्डर नहीं लेगी कंपनी,

 इस कार के दो वैरिएंट ने समेटा-बिस्तर ! नए ऑर्डर नहीं लेगी कंपनी, स्टॉक खाली होने तक बिकेंगी !

SUV

1. लग्जरी व्हीकल बनाने वाली जर्मन कंपनी पोर्शे की मैकन पेट्रोल अब केवल एंट्री-लेवल मॉडल में ही मिलेगी। दरअसल, कंपनी ने इस SUV के S और GTS वैरिएंट को भारत में बंद कर दिया है। साथ ही, इन्हें अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। पोर्श इंडिया ने साफ किया है कि मैकन S और GTS के लिए नए ऑर्डर नहीं लिए जाएंगे। हालांकि, जिन डीलरों के पास इनकी कुछ यूनिट बची हैं उन्हें ग्राहक खरीद सकते हैं। मैकन अब 1 पेट्रोल और 3 इलेक्ट्रिक वैरिएंट में उपलब्ध है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 96.05 लाख रुपए से लेकर 1.69 करोड़ रुपए तक है।       


 2. मौजूदा पोर्श मैकन पेट्रोल को ग्लोबली भी चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है। इसे पिछले साल अप्रैल में यूरोपीय संघ में बंद कर दिया गया था। अगले साल तक इसके बंद होने की उम्मीद है, इसलिए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि भारतीय बाजार के लिए इसकी सप्लाई भी पूरी तरह बंद हो जाए। मैकन पेट्रोल अब केवल 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 265hp का पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 96.05 लाख रुपए है।


3. मैकन S और GTS में 2.9-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल मिलता था, S में 380hp का पावर और 520Nm का टॉर्क जनरेट करता था।

जबकि GTS में 440hp का पावर और 550Nm का टॉर्क मिलता था। मैकन S की कीमत 1.45 करोड़ रुपए और मैकन GTS की कीमत 1.53 करोड़ रुपए है। भारत में पोर्श की छोटी इलेक्ट्रिक SUV मैकन इलेक्ट्रिक की कीमत 1.22 करोड़ रुपए, मैकन 4S इलेक्ट्रिक की कीमत 1.39 करोड़ रुपए और टर्बो इलेक्ट्रिक की कीमत 1.69 करोड़ रुपए है।


 4. पोर्शे इंडिया ने अपने बाकी प्रोडक्ट की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। पोर्शे 911 की कीमतों में 9 लाख रुपए से लेकर 12 लाख रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। जबकि कैयेन SUV और कैयेन कूप की कीमत अब वैरिएंट के आधार पर 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक बढ़ गई है। पैनामेरा GTS और टैयकन टर्बो की कीमतों में सबसे ज्यादा 16 लाख रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में लॉन्च की गई एंट्री-लेवल पोर्शे टैयकन RWD की कीमत में सबसे कम 3 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टाटा कर्व और कर्व-EV के डार्क एडिशन लॉन्च

टूथपेस्ट जैसी बैटरी बनाई ले सकेगी कोई भी आकार