चीन ने लंच की दुनिया का पहला 10जी हाई स्पीड इंटरनेट लॉन्च किया

चीन में दुनिया का पहला 10 जी लॉन्च बीजिंग, तकनीक के क्षेत्र में चीन तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस क्रम में यहां दुनिया का पहला 10 जी ब्रॉडबैंड लॉन्च किया गया। इससे दो घंटे में डाउनलोड होने वाली एक फिल्म कुछ सेकंड में हो जाएगी। स्मार्टफोननिर्माता कंपनी हुआवे और चाइना यूनिकॉम ने हेबेई के सुनात्त काउंटी में 10 जी ब्रॉडबैंड लॉन्च किया है। हेबेई में शुरू हुए इस नेटवर्क की डाउनलोडिंग की क्षमता 9,834 एमबीपीएस है और अपलोड करने की स्पीड 1,008 एमबीपीएस है। नई हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा उन्नत 50जी पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क तकनीक द्वारा संचालित है।