संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चीन ने लंच की दुनिया का पहला 10जी हाई स्पीड इंटरनेट लॉन्च किया

चित्र
 चीन में दुनिया का पहला 10 जी लॉन्च  बीजिंग, तकनीक के क्षेत्र में चीन तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस क्रम में यहां दुनिया का पहला 10 जी ब्रॉडबैंड लॉन्च किया गया। इससे दो घंटे में डाउनलोड होने वाली एक फिल्म कुछ सेकंड में हो जाएगी। स्मार्टफोननिर्माता कंपनी हुआवे और चाइना यूनिकॉम ने हेबेई के सुनात्त काउंटी में 10 जी ब्रॉडबैंड लॉन्च किया है। हेबेई में शुरू हुए इस नेटवर्क की डाउनलोडिंग की क्षमता 9,834 एमबीपीएस है और अपलोड करने की स्पीड 1,008 एमबीपीएस है। नई हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा उन्नत 50जी पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क तकनीक द्वारा संचालित है।
चित्र
 कावासाकी की नई निंजा 650 भारत में लॉन्च, पुराने मॉडल से इतनी बदल गई; कीमत में भी आ गया अंतर   1. कावासाकी ने भारत में अपनी मिड-साइज स्पोर्ट टूरिंग मोटरसाइकिल निंजा 650 का नया 2025 वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह मोटरसाइकिल नए लाइम ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत में मामूली वृद्धि करते हुए 7.27 लाख रुपए तय की है। अब ये मोटरसाइकिल पहले से 11,000 रुपए महंगी हो गई है। पुराने वर्जन के लिए उपलब्ध एकमात्र कलर ऑप्शन भी लाइम ग्रीन है, लेकिन नए वर्जन में अलग कलर है। 2. यह अब ज्यादा बोल्ड नजर आती है, क्योंकि इसका बॉडीवर्क मुख्य रूप से हरे कलर का है जिसमें व्हाइट, येलो और ब्लैक कलर की हल्की धारियां हैं। यह ध्यान देने बाली बात भी है कि कुछ कावासाकी डीलर्स के पास अभी भी पुराने मॉडल स्टॉक में बचे हुए हैं। जिस पर कंपनी की तरफ से 25,000 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। जिससे इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.91 लाख रुपए हो गई है। 3. 2025 कावासाकी निंजा 650 टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ये देखने में पिछले मॉडल जैसी ही है। इसमें 649cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड कूल्...

इस कार के दो वैरिएंट ने समेटा-बिस्तर ! नए ऑर्डर नहीं लेगी कंपनी,

चित्र
 इस कार के दो वैरिएंट ने समेटा-बिस्तर ! नए ऑर्डर नहीं लेगी कंपनी, स्टॉक खाली होने तक बिकेंगी ! 1. लग्जरी व्हीकल बनाने वाली जर्मन कंपनी पोर्शे की मैकन पेट्रोल अब केवल एंट्री-लेवल मॉडल में ही मिलेगी। दरअसल, कंपनी ने इस SUV के S और GTS वैरिएंट को भारत में बंद कर दिया है। साथ ही, इन्हें अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। पोर्श इंडिया ने साफ किया है कि मैकन S और GTS के लिए नए ऑर्डर नहीं लिए जाएंगे। हालांकि, जिन डीलरों के पास इनकी कुछ यूनिट बची हैं उन्हें ग्राहक खरीद सकते हैं। मैकन अब 1 पेट्रोल और 3 इलेक्ट्रिक वैरिएंट में उपलब्ध है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 96.05 लाख रुपए से लेकर 1.69 करोड़ रुपए तक है।         2. मौजूदा पोर्श मैकन पेट्रोल को ग्लोबली भी चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है। इसे पिछले साल अप्रैल में यूरोपीय संघ में बंद कर दिया गया था। अगले साल तक इसके बंद होने की उम्मीद है, इसलिए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि भारतीय बाजार के लिए इसकी सप्लाई भी पूरी तरह बंद हो जाए। मैकन पेट्रोल अब केवल 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 265hp का पावर और 400Nm का टॉर...

टूथपेस्ट जैसी बैटरी बनाई ले सकेगी कोई भी आकार

चित्र
 टूथपेस्ट जैसी बैटरी बनाई ले सकेगी कोई भी आकार वैज्ञानिक बोले, सभी डिजाइन वाले डिवाइस में होगी फिट!  0.9 walt है फ़िलहा इसकीWALTEJ, जिसे बदला जाएगा! स्वीडन की लिंकोपिंग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी अनोखी बैटरी विकसित की है, जो किसी भी आकार में ढल सकती है। यह बैटरी ठोस नहीं बल्कि फ्लूइड इलेक्ट्रोड्स पर आधारित है और इसकी बनावट टूथपेस्ट जैसी है। इसे 3 डी प्रिंटिंग के जरिए किसी भी आकार में ढालना संभव है। यह अध्ययन प्रतिष्ठित वैज्ञानिक पत्रिका साइंस एडवांसिस में प्रकाशित हुआ है। प्रमुख शोधार्थी ऐमान रहमानुद्दीन ने बताया, यह तकनीक भविष्य की पहनने योग्य और इंटीग्रेटेड डिवाइसेज के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। उन्होंने कहा, आज की बैटरियां ठोस और भारी होती हैं, जिससे डिवाइस के डिजाइन पर कई तरह की सीमाएं होती हैं। लेकिन यह सॉफ्ट और फ्लूइड बैटरी उन सभी सीमाओंको खत्म कर सकती है। इसे किसी भी आकार मेंढालकर सीधे डिवाइस में फिट किया जा सकता है, जिससे तकनीक का उपयोगउपकरण, सेना के विशेष उपकरण, और यहां तक कि पौधों या जानवरों पर लगने वाले सेंसरों में भी उपयोग की जा सकती है!सहज और सु...

मार्क जुकरबर्ग को बेचना पड़ सकता है इंस्टाग्राम-व्हाट्सएप

चित्र
मार्क जुकरबर्ग को बेचना पड़ सकता है इंस्टाग्राम-व्हाट्सएपः कॉम्पिटिशन खत्म करने के इरादे से प्लेटफॉर्म्स खरीदने का आरोप, अमेरिका में एंटीट्रस्ट केस की सुनवाई ? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स - फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा को अपने दो प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को बेचना पड़ सकता है। वजह है कंपनी के खिलाफ अमेरिका के वाशिंगटन में एंटीट्रस्ट मामले की सुनवाई। कंपनी पर US कॉम्पिटिशन एंड कंज्यूमर वॉच डॉग ने आरोप लगाया है कि उसने मार्केट के कॉम्पिटिशन खत्म करने और अपना एकाधिकार बनाने के लिए 2012 में इंस्टाग्राम (1बिलियन डॉलर) और 2014 में व्हाट्सएप (22 बिलियन डॉलर) को खरीद लिया था। FTC केस जीतता है तो बेचने पड़ सकते हैं प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को खरीदने के लिए फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने ही परमिशन दी थी। लेकिन नियमों के तहत FTC को डील के परिणाम को भी मॉनिटर करना होता है। इसलिए उसे मेटा के खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ा। अगर (FTC) केस जीत जाता है तो वह मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप दोनों को बेचने के लिए मजबूर कर सकता है। जुकरबर्ग और पूर...

टाटा कर्व और कर्व-EV के डार्क एडिशन लॉन्च

चित्र
 टाटा कर्व और कर्व-EV के डार्क एडिशन लॉन्चः ऑल-ब्लैक डिजाइन के साथ लेवल-2 एडास सेफ्टी फीचर, शुरुआती कीमत ₹16.49 लाख      टाटा मोटर्स ने आज (12 अप्रैल) भारतीय बाजार में अपनी पापुलर कूपे SUV टाटा कर्व और कर्व ईवी के डार्क एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। दोनों कार को ऑल-ब्लैक थीम के साथ पेश किया गया है। ये लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर के साथ आती है। कर्व डार्क एडिशन हायर वैरिएंट अक्म्पलिश्ड S और अक्म्पलिश्ड + A पर बेस्ड है, जिसकी कीमत स्टैंडर्ड वैरिएंट से 32,000 रुपए ज्यादा है। वहीं, कर्व ईवी डार्क एडिशन सिर्फ टॉप स्पेक इम्पावर्ड + A वैरिएंट पर बेस्ड है, जिसकी कीमत रेगुलर मॉडल से 25,000 रुपए ज्यादा है। कर्व EV डार्क एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 22.24 लाख रुपए रखी गई है। वहीं, कर्व ICE वर्जन की कीमत 16.49 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 19.52 लाख रुपए तक जाती है। कर्व EV का मुकाबला MG ZS EV और हुंडई क्रेटा EV से है। वहीं, ICE पावर्ड कर्व की टक्कर सिट्रोएन बेसाल्ट डार्क एडिशन से रहती है। टाटा कर्व डार्क एडिशनः वैरिएंट वाइस प्राइस

देशभर में UPI सर्विस 3 घंटे डाउन रही

चित्र
 देशभर में UPI सर्विस 3 घंटे डाउन रही: यूजर्स को पेमेंट करने में हुई दिक्कत, 20 दिन में तीसरी बार आई परेशानी देशभर में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI सर्विस करीब तीन घंटे डाउन रही। शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे से 1:00 बजे तक सबसे ज्यादा पेमेंट फेल्योर रिपोर्ट की गई। दोपहर करीब 3:00 बजे तक पेमेंट करने में दिक्कतें आईं। बीते 20 दिन में यह तीसरी बार है जब ट्रांजैक्शन में समस्या हुई। वेबसाइट और ऑनलाइन सर्विसेज की रियल टाइम स्टेटस बताने वाला प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर के अनुसार समस्या फेस कर रहे करीब 81% लोगों को पेमेंट करने में समस्याआई। 17% लोगों को फंड ट्रांसफर करने और लगभग 2% को खरीदारी करने में दिक्कतें हुईं। NPCI बोला- ठीक करने के लिए काम कर रहे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बताया, 'अभी रुक-रुक कर टेक्निकल इश्यू का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते UPI ट्रांजैक्शन में दिक्कत आ रही है। हम इस समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे हैं और आपको अपडेट रखेंगे। आपको हुई असुविधा के लिए खेद है।'                       ...

होटल और एयरपोर्ट पर फिजिकल आधार कार्ड जरूरी नहीं

चित्र
 होटल और एयरपोर्ट पर फिजिकल आधार कार्ड जरूरी नहीं: नए आधार एप पर QR कोड से शेयर होंगी डिटेल्स, पर्सनल इन्फॉर्मेशन को कंट्रोल कर सकेंगे होटल और एयरपोर्ट जैसी जगहों पर पहचान बताने के लिए जल्दी ही आपको फिजिकल आधार कार्ड या फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नया आधार एप लॉन्च किया है, जिसके जरिए यूजर्स डिजिटली अपनी पहचान वेरिफाई करा सकेंगे। इस एप में फेस आईडी और QR कोड जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनसे यूजर्स UPI पेमेंट की तरह होटल या एयरपोर्ट पर QR कोड को स्कैन करके आधार कार्ड की जानकारी शेयर कर सकेंगे। इसके साथ ही यूजर्स एप से कितनी आधार डिटेल्स (जैसे सिर्फ आधार नंबर, पता और फोटो) शेयर करनी है, इसे भी कंट्रोल कर सकेंगे। एप से इस तरह पहचान वेरिफाई होगी स्टेप 1: यूजर एप खोलकर वेरिफायर (जैसे एयरपोर्ट या होटल) का QR कोड स्कैन करेंगे। स्टेप 2: अब एप आपसे पूछेगा कि कौन-सी जानकारी शेयर (जैसे नाम, जन्मतिथि, पता) करनी है। स्टेप 3: परमिशन देने के बाद एप पर आपका फेस वेरिफिकेशन होगा। स्टेप 4: लास्ट स्टेज में आपका डेटा वेरिफाई होगा। इसके साथ ही यूजर्स की जानकारी...

लपक लो डील! महिंद्रा की इस धांसू SUV पर आया

चित्र
 लपक लो डील! महिंद्रा की इस धांसू SUV पर आया ₹100000 का डिस्काउंट; मौका अप्रैल तक वैलिड महिंद्रा अपने अलग-अलग मॉडल पर अप्रैल, 2025 के दौरान बंपर छूट दे रही है। इसी क्रम में ग्राहक महिंद्रा एक्सयूवी 700 खरीदकर 1,00,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। बता दें कि यह डिस्काउंट MY2024 मॉडल पर लागू है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि एक्सयूवी 700 बीते महीने यानी मार्च, 2025 में 7,468 यूनिट एसयूवी बेचकर कंपनी की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल रही। आइए जानते हैं महिंद्रा एक्सयूवी 700 के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से। एसयूवी में मिलता है 2 इंजन का ऑप्शन  अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा XUV 700 में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 2.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो 200bhp की अधिकतम पावर और 380Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में 2.2-लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है जो 185bhp की अधिकतम पावर और 450Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। एसयूवी में है 7-एयरबैग महिंद्रा XUV 700 के...

होंडा CB350 की अपडेटेड रेंज लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹2.10 लाखः

चित्र
 होंडा CB350 की अपडेटेड रेंज लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹2.10 लाखः तीनों रेट्रो मोटरसाइकिल में OBD-2B इंजन, रॉयल एनफील क्लासिक 350 से मुकाबला होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज भारत में अपनी रेट्रो क्लासिक बाइक CB350 के लाइनअप को अपडेट कर दिया है। इसमें CB350 H'ness, CB350 और CB350RS शामिल हैं। तीनों बाइक्स को नए एमिशन नॉर्म्स के अनुसार OBD2B इंजन और नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। अपडेटेड मोटरसाइकिलों की कीमत ₹2.10 लाख से शुरू होती है, जो ₹2.19 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। HMSI 2023 होंडा CB350 मोटरसाइकिल पर 10 साल का वारंटी पैकेज दे रही है। इसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल वारंटी शामिल है। परफॉर्मेंसः 348.36cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन ऑल-न्यू होंडा CB350 में 348.36cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BS6 OBD2B अनुरूप PGM-FI इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ये इंजन 5,500rpm पर 21hp की पावर और 3000 rpm पर 29.4 nm का टॉर्क जनरेट करता है। CB350 H'ness और CB350RS में यही इंजन 30NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

हेल्थ एप में AI डॉक्टर का ऑप्शन लाएगी एपलः

चित्र
 हेल्थ एप में AI डॉक्टर का ऑप्शन लाएगी एपलः यूजर्स को डाइट और नींद से जुड़ी हेल्थ टिप्स मिलेंगी; सितंबर में रोल आउट होगा अपडेट टेक कंपनी एपल जल्द ही आईफोन के हेल्थ एप में AI डॉक्टर का ऑप्शन लाने का प्लान कर रही है। इसके जरिए यूजर्स को एप में 24x7 पर्सनलाइज्ड हेल्थ टिप्स दी जाएंगी। नए अपडेट्स हेल्थ एप को पूरी तरह से चेंज करेंगे। इन टिप्स को एपल वॉच, बड्स और अन्य जगहों से इकट्ठा किए गए पर्सनलाइज्ड डेटा के इनपुट पर बनाया जाएगा।इसे मलबेरी प्रोजेक्ट के अंडर डेवलप किया जा रहा है। अपडेट अभी ट्रेनिंग फेज में है, सितंबर तक इसे रोल आउट किया जा सकता है। हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर जैसे डेटा से कस्टमाइज्ड टिप्स मिलेंगी AI डॉक्टर यूजर्स की सेहत का डेटा एनालाइज करके सुझाव देगा। AI आपके डेली रूटीन, हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर जैसे डेटा को एनालाइज करेगा। इसके बाद आपको डेटा के आधार पर डाइट, एक्सरसाइज और नींद से जुड़ी सलाह देगा। एपल के डॉक्टर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को ट्रेनिंग दे रहे हैं। जल्द ही बाहर के डॉक्टर्स भी प्रोजेक्ट से जुड़ेंगे। होस्ट से सवाल जवाब कर सकेंगे यूजर्स नए हेल्थ एप में कंपनी एक होस्ट की...

जगुआर लैंड रोवर ने अमेरिका में कारों का शिपमेंट रोका: 25% टैरिफ से बचने के लिए फैसला

चित्र
 जगुआर लैंड रोवर ने अमेरिका में कारों का शिपमेंट रोका: 25% टैरिफ से बचने के लिए फैसला; ट्रंप ने 3 अप्रैल को लागू किया था!   टाटा मोटर्स की प्रीमियम कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने ब्रिटेन से अमेरिका में कारों का शिपमेंट एक महीने के लिए रोक दिया है। JLR ने यह फैसला ट्रंप सरकार की 25% टैरिफ नीति से बचने के लिए किया है। कंपनी ने कहा कि यह कदम नए टैरिफ के असर को कम करने की रणनीति का हिस्सा है। दरअसल 3 अप्रैल से अमेरिका ने इम्पोर्टेड कारों और लाइट ट्रक्स पर 25% टैरिफ लगा दिया था। 27 मार्च को 25% टैरिफ की घोषणा के बाद से टाटा मोटर्स का शेयर 15% गिर चुका है। इसके अलावा अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी जनरल मोटर्स में 3% और स्टेलांटिस के शेयर में 15% गिरावट दर्ज की गई है। अमेरिका में कारों की कीमतें बढ़ सकती हैं! रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में नई कारों की औसत कीमत पहले से ही लगभग 49,000 अमेरिकी डॉलर (42 लाख रुपए) है। नए टैरिफ लागू होने के बाद उनका भार ग्राहकों पर डाला जा सकता है। इससे आयात होने वाली कारों की कीमत 12,500 डॉलर (10 लाख रुपए) बढ़ सकती है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इस टैरिफ ...

भारत की पहली 6 सीटर फ्लाइंग टैक्सी, 160km मैक्सिमम रेंज

चित्र
 भारत की पहली 6 सीटर फ्लाइंग टैक्सी, 160km मैक्सिमम रेंजः प्रीमियम टैक्सी सर्विस के बराबर एक ट्रिप का किराया, 2028 में लॉन्च होगी! एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन ने आज (3 अप्रैल) स्टार्टअप महाकुंभ में अपनी प्रोटोटाइप एयर टैक्सी 'शून्य' को पेश किया है। यह टैक्सी एक बार में 160 किलोमीटर की दूरी तक उड़ सकती है, लेकिन इसे 20-30 किमी की छोटी यात्राओं के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि ये 250 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से उड़ सकेगी और सिर्फ 20 मिनट की चार्जिंग में एक ट्रिप के लिए तैयार हो जाएगी। शून्य फ्लाइंग टैक्सी से भीड़भाड़क्षेत्रों में ट्रैवल टाइम में काफी कमी आने की उम्मीद है। इसमें पायलट सहित 7 लोग बैठ सकेंगे। कंपनी ने जनवरी में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इसे पहली बार रिवील किया था। प्रीमियम टैक्सी सर्विस के बराबर एक ट्रिप का किराया कंपनी के को-फाउंडर शिवम चौहान ने दैनिक भास्कर को बताया कि वह 2028 तक फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की शुरुआत बेंगलुरु से करेंगे। इसके बाद मुंबई, दिल्ली, नोएडा और पुणे जैसे शहरों में एयर टैक्सी सर्विस को एक्सपेंड करने की प्लानिंग है। शू...

मारुति की कारें 8 अप्रैल से ₹62,000 तक महंगी हुईंः

चित्र
 मारुति की कारें 8 अप्रैल से ₹62,000 तक महंगी हुईंः साल में तीसरी बार कीमतों में इजाफा, रॉ मटेरियल के दाम बढ़ने के बाद फैसल! मारुति सुजुकी की 7 कारें 8 अप्रैल से 62 हजार रुपए तक महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि, रॉ मटेरियल और ऑपरेशनल कॉस्ट के बढ़ने की वजह से यह फैसला किया है। मारुति सुजुकी ने 2025 में अब तक तीसरी बार अपने वाहनों के दाम बढ़ाए हैं। पहली बढ़ोतरी जनवरी 2025 में हुई थी, जिसमें कंपनी ने 4% तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। दूसरी बार फरवरी 2025 में दाम बढ़ाए गए, जिसमें मॉडल के आधार पर 1% से 4% तक की बढ़ोतरी हुई। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी सेलेरियो मॉडल में ₹32,500 तक की गई थी। अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी बढ़ाई कीमतें अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों, हुंडई मोटर इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मर्सिडीज बेंज, रेनो इंडिया, किआ मोटर्स, होंडा BMW मोटर्स और ऑडी जैसी कंपनियां भी अप्रैल-2025 से अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी हैं। कीमतें बढ़ाने की वजह कीमतें बढ़ाने के पीछे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने लगभग एक जैसा ही कारण दिया है। इनपुट कॉस्ट और लॉजिस्टिक्स म...

वॉट्सएप को डिफॉल्ट कॉलिंग और मैसेजिंग एप बना सकेंगे:

चित्र
 वॉट्सएप को डिफॉल्ट कॉलिंग और मैसेजिंग एप बना सकेंगे: एक्स्ट्रा चार्ज के बिना इंटरनेशनल कॉलिंग, एप के बीटा वर्जन में आईफोन यूजर्स के लिए अवेलेबल एपल के आईफोन इस्तेमाल करने वाले वॉट्सएप यूजर्स अब एप को डिफॉल्ट कॉलिंग और मैसेजिंग एप बना सकेंगे। इससे यूजर्स को कॉल करने या मैसेज भेजने के लिए एपल के फोन या आईमैसेज एप पर स्विच करने की जरूरत नहीं होगी। पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इस फीचर को सिर्फ iOS के वॉट्सएप बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया है। यह फीचर एप के 25.8.10.74 वर्जन में इस्तेमाल कियाजा सकेगा। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह फीचर कब आएगा, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है। बिना एक्स्ट्रा चार्ज के इंटरनेशनल कॉल कर सकेंगे यूजर्स यह फीचर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा, जो ज्यादातर वॉट्सएप पर बातचीत करते हैं। वॉट्सएप को डिफॉल्ट एप बनाने से समय की बचत होगी, चैट ज्यादा सुरक्षित रहेंगी और यूजर्स बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज दिए इंटरनेशनल कॉल कर सकेंगे। इसके अलावा, वॉट्सएप से सीधे फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट भी भेजे जा सकेंगे। इन फीचर्स को भी फिलहाल सिर्फ आईफोन यूजर्स एप के बीटा वर्जन ...