यामाहा ने पेश की देश की पहली हाइब्रिड बाइक FZ

 यामाहा ने पेश की देश की पहली F Z  हाइब्रिड बाइक


हाल ही में 150  सीसी सेगमेंट में यामाहा की नई एफजी एस एफआई हाइब्रिड(FZ--S. Fi Hybrid) को देश की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल के तौर पर चर्चा मिल रही है याह बाजार में एफ जी एस हाइब्रिड 2025 के नाम से लोकप्रिय है ! 

यह दो रंगों में रेसिंग ब्लू और सायन धातु स्लेटी मैं भी उपलब्ध कराई गई है!कुछ मामुली बदलाव भी किये गये हैं!

जैसे लंबी दूरी के सफर को ध्यान में रखते हुए हैंडलर बार की पोजीशन बदली गई है! हैंडलर बार प्रति विभिन्न स्विच को भी एडजस्ट किया गया है, ताकी यूएन तक पहुंच आसान रहे!  इसी उद्देश्य से हॉर्न स्विच की भी जगह बदली गई है! एफजी एस हाइब्रिड की सीट की ऊंचाई 790 MM  और ग्राउंड कलियारेंस लगभग 163MM है ! क्या अहम मोटरसाइकिल में एक अहम बदलाव भी है कि सामने से टर्न सिग्नल को एयर इनटेक एरिया में दिया गया है,जो ईएरोडेनेमिक्स  मिक्स और डिज़ाइन डोनन के लिए एक अच्छा बदलाव है! 


👉हाइब्रिड इंजन 🤔

यह मोटरसाइकिल 150 सीसी ब्लू कोर इंजन से लैस है , जैसे कार्बन उत्सर्जन मानको के खास ओबीडी  2बी के अनुरूप बनाया गया है ! हां 7250 आरपीएस पर 12.2 हॉर्स पावर और 5500 आरपीएम प्रति 13.3 एनएम का तर्क उत्पन्न करती है! यामाहा की स्मार्ट मोटर जनरेटर (एसएमजी)टैक्निक और स्टाफ एड स्टार्ट सिस्टम (SSS) जैसी तकनीक मिलती है!इससे यह सुनिशचित होता है कि गति तेज होने की प्रक्रिया में बैटरी से मदद मिलेगी इंजन स्टार्ट होने पर काम शोर हो और बाइक रुकने पर अपने आप ही इंजन बैंड हो कहने की जरूरत नहीं है कि इनमें से बाइक की बचत करने की कशमता बढ़ती है! 


👉कितनी है कीमत ?


यामाहा एफजेड एस एफआई हाइब्रिड को भारत में 144800 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) लॉन्च पर की शुरुआत किमत हो गई है! 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टाटा कर्व और कर्व-EV के डार्क एडिशन लॉन्च

टूथपेस्ट जैसी बैटरी बनाई ले सकेगी कोई भी आकार

इस कार के दो वैरिएंट ने समेटा-बिस्तर ! नए ऑर्डर नहीं लेगी कंपनी,