मस्क ने X को अपनी ही कंपनी XAI को बेचाः ₹2.82 लाख करोड़ में

मस्क ने X को अपनी ही कंपनी XAI को बेचाः ₹2.82 लाख करोड़ में हुई डील, 2022 में ₹3.76 लाख करोड़ में खरीदा था! इलॉन मस्क ने अपनी सोशल मीडिया कंपनी X को अपनी ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी XAI को 33 बिलियन डॉलर यानी, करीब 2.82 लाख करोड़ रुपए में बेच दिया है। यह एक ऑल-स्टॉक डील है, जिसका मतलब है कि इसमें नकदी की बजाय शेयरों का लेन-देन हुआ है। मस्क ने X पर एक पोस्ट में कहा- XAI और X का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है। आज, हम आधिकारिक रूप से डेटा, मॉडल, कंप्यूटिंग, वितरण और प्रतिभा को एक साथ लाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। यह XAI की बेहतर AI क्षमता और विशेषज्ञता को X की बड़ी पहुंच के साथ मिलाकर अपार संभावनाओं को खोलेगा। X और XAI के मिलने से यूजर्स को क्या मिलेगा? X के यूजर्स को बेहतर, AI पावर्ड एक्सपीरियंस मिल सकता है। रियल-टाइम में बेहतर कंटेंट रिकमंडेशन, फेक न्यूज को पकड़ना या यूजर्स के सवालों का जवाब ज्यादा फास्ट देना। पूरी डील समझें: बैकग्राउंड: • इलॉन मस्क ने X (जो पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) को अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। आज के हिसाब से ये रकम ₹3.76 ल...